ग़ाज़ीपुर
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा नौ के छात्र अर्पित के तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों
छात्र के अचानक गायब होने तथा लापता होने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई
मरदह गाजीपुर।केन्द्रीय विद्यालय कक्षा नौ के छात्र अर्पित सिंह के तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों में मचा हलचल।छात्र के अचानक गायब होने तथा लापता होने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।घर से रूठ कर निकले छात्र का कुछ पता नहीं चलने से परिजनों को सता रही चिंता,पिता की डांट से नाबालिग पुत्र ने रविवार की दोपहर को छोड़ा घर,मालूम हो कि थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव निवासी अभयजीत सिंह ने अपने बड़े पुत्र अर्पित सिंह उम्र 15 वर्ष को बीते रविवार की सुबह 11 बजे मोबाइल नहीं देखने तथा पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई तो उक्त छात्र दोपहर 12 बजे घर से साईकिल लेकर निकला लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों संग गांव वाले खोजबीन में जुट गए नात रिश्तेदार, दोस्त, परिचित से पूछताछ व लम्बे तलाश के बाद जब उसका कुछ अता-पता नहीं चला तो स्थानीय थाने में पिता अभयजीत सिंह ने तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।लेकिन दो दिनों बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगने के कारण अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं।छात्र के पिता अभयजीत सिंह,माता सविता सिंह व छोटी बहन परी सिंह काफी दुखित व गमगीन मुद्रा में परेशान व हलकान दिख रहे हैं।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।कई मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा संभावित जगहों पर तलाश जारी है।