मधु यादव उत्तर प्रदेश गौरव मानद सम्मान से सम्मानित
मधु यादव उत्तर प्रदेश गौरव मानद सम्मान से सम्मानित
गाजीपुर।विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर वैश्विक हिन्दी महासभा,अखिल भारतीय हिन्दी परिषद् एवं काशी हिन्दी विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को पूर्वाह्न् -11बजे बजे से, महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति,रामकटोरा, वाराणसी में वाणी के देवता तुल्य शब्द श्रृषियों को विशेष मानद/मानद सम्मान -2025 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भेंट किया गया। काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ.चन्द्रभाल सुकुमार जी, “अति विशिष्ट अतिथि जनपद की सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिन्दी साहित्य से विशेष रूचि रखने वाली मिसेज इण्डिया 2024 श्रीमती मधु यादव जी को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए ‘उत्तर प्रदेश गौरव मानद सम्मान’ दे कर सम्मानित किया गया, सनातन हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अनेकों विशिष्ट लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी आनेको सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा.रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट, कवि सुखमंगल सिंह मंगल,श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं राकेशचन्द्र पाठक महाकाल के स्वागत संरक्षण में प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी के प्रमुख संयोजन,कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन/ संचालन में वैश्विक हिन्दी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजयानन्द के अध्यक्षता में काशी काव्य महाकुम्भ एवं स्मृति सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजन के अन्त में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच अध्यात्मिक शाखा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चन्द्र पाठक महाकाल के जन्म दिन के अवसर पर उनका नागरिक अभिनन्दन भी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा किया गया।