घटना/दुर्घटना
पिता की डांट से नाबालिग पुत्र ने छोड़ा घर,परिजनों को सता रही चिंता
गुमशुदा की तलाश जारी देखते ही तुरंत फोन करें
गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव निवासी अभयजीत सिंह का पुत्र अर्पित सिंह रविवार की दोपहर 12 बजे से लापता है जिसकी सरगर्मी से तलाश है।जिसको लेकर परिजन काफी परेशान व चिंतित हैं।मालूम हो कि
अभयजीत सिंह ने अपने पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिए जिसके बाद खुन्नस में वह घर से निकल गया है।काफी खोजबीन की जा रही है।इस मामले में अभयजीत सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिया गया जिस पर पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है।अर्पित सिंह नीला लोवर,नीला स्वेटर और खाकी रंग की टोपी पहने हुए है शरीर का रंग सांवला है।जिसकी उम्र 14 वर्ष के लगभग है।जिस किसी को दिखाई दे तुरन्त ऊपर लिखे मो०न०- 9125349670,6394670972 पर सूचित करें।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल जारी है।