वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग किनारे मिला शव मचा हड़कंप
हनुमान मंदिर के पास रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
गाजीपुर।वाराणसी – गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर मरदह
थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पिछले तीन-चार दिनों से इलाके में भटकता हुआ नजर आ रहा था और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था।रविवार सुबह जब लोग हनुमान मंदिर की ओर जा रहे थे,तो उन्होंने मंदिर के पास एक युवक का शव देखा।तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की।घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में चर्चा का माहौल है।लोगों का कहना है कि युवक को पहले भी इलाके में देखा गया था,लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।पुलिस मृतक की पहचान और परिजनों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और संभवतःकिसी अज्ञात कारण से उसकी मृत्यु हो गई।शव को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।