6 दिन बाद भी बोगना गांव हत्याकांड खुलासा में पुलिस विफल
पोस्मार्टम रिपोर्ट में कुल 13 जगहों पर चोट के निशान पाएं गये जिसमें 8 जगहों पर गंभीर घाव मिले
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र बोगना गांव में बीते रविवार रात हुए हत्याकांड के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।मालूम हो कि गांव निवासी जयकरन राम उम्र 65 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारने के बाद से ही इस वारदात को अंजाम देने वाले को शिकंजे में लेने के जिला प्रशासन हर हथकंडे व जुगत अपना रहा है परन्तु पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी कुछ खास सफलता नहीं लगी।जिस कारण अब तक घटना खुलासा करने में पुलिस नाकाम व विफल साबित हो रही।वहीं दूसरी ओर पोस्मार्टम रिपोर्ट में कुल 13 जगहों पर चोट के निशान पाएं गये जिसमें 8 जगहों पर गंभीर घाव मिले,जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि हमलावर काफी खुन्नस में या नशे में रहा होगा जिसने जयकरन राम को खत्म करने का प्लानिंग के साथ वार किया हो।घटना के बाद से ही इस मामले में सर्विलांस टीम,फॉरेंसिक टीम,एसओजी टीम तथा क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार पांच दिनों जांच-पड़ताल,छानबीन करते हुए एक दर्जन संग्धिद लोगों से पूछताछ कर चुकी है परन्तु अभी तक कुछ खास नतीजा नहीं निकला वहीं घटना तथा पुलिस की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है,कुछ तथ्य सामने आ चुके हैं,पुलिस हत्यारोपी के करीब पहुंचने की फिराक में है जल्द से जल्द ही मामले का वर्कआउट किया जाएगा