ओवरटेक करने में बस चालक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भीड़ा
हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पोल नंबर 299 डोंडसर गांव के सामने शनिवार की सुबह सात बजे ट्रेलर से पास लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीछे से टूरिस्ट बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे घंटों तक अफरातफरी का माहौल मचा रहा।बस में सवार दो दर्जन लोगों में चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर मदद में घंटों जुटे रहे।हादसे में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।मालूम हो कि नयी दिल्ली से यात्रियों को लेकर पटना जा रही बस में भीषण टक्कर से तीन बुरी तरह घायल अन्य यात्रियों मामूली चोटिल हैं।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस व गश्ती दल के सदस्यों ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।यूपीडा की बचाव दल और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।जानकारी के अनुसार नयी दिल्ली कश्मीरी गेट से पटना बिहार जाने वाली पैसेंजर बस जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 299 पोल नंबर डोंडसर गांव के सामने पहुंचा सामने घने कोहरे होने के कारण गुड लदे ट्रक में पीछे से भीषण टक्कर हो गई।जिसमें बस के केबिन में बैठे यात्रियों ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं वही लगभग तीन दर्जन से ऊपर यात्री सवार बताया जा रहा है।जिन्हें मामूली चोटे लगे हैं घटना की जानकारी होते ही यह यूपीड़ा के बचाव दल व पुलिस मौके पर जुट गई है।वही घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहां बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बस के केबिन में सवार यात्री बिहार के मोतिहारी के पूर्वी चंपारण निवासी सूरज पासवान,दीपक पासवान ने बताया कि तीन लोग घायल हैं बस में 20 लोग से ऊपर सवार थे।केबिन में सवार यात्री घायल हुए हैं अन्य को मामूली चोटे आई हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने घायल होने वालों में चालक कृष्णानंद प्रजापति 40 वर्ष,परिचालक कन्हैया प्रजापति 20 वर्ष निवासी उत्तमपुर थाना करीमुद्दीनपुर, भारती गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासिनी नयी दिल्ली को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।