सड़क हादसे में बाइक सवार भतीजे व चाचा की दर्दनाक मौत
शनिवार की देर शाम को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक टैंकर में घुस गई
नोनहरा गाजीपुर।थाना क्षेत्र में कठवामोड़-कासीमाबाद मार्ग स्थित बड़ौदा में शनिवार की देर शाम को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक टैंकर में घुस गई।हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई।दोनों बाइक से रिश्तेदारी में खिचड़ी का सामान पहुंचाकर वापस घर आ रहे थे।चक फरीद गांव निवासी विकास (23) रिश्ते में भतीजा लगने वाले दीपक कुमार (20) के साथ रिश्तेदारी में खिचड़ी पहुंचाने गया था। वहां से दोनों बाइक से घर वापस आ रहे थे। रात करीब आठ बजे बड़ौदा में इनकी बाइक की टैंकर से टक्कर हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और अनियंत्रित होकर टैंकर में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल नंबर से उनकी पहचान की। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवा दिया। थानाध्यक्ष नोनहरा धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। उनके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद विधिक कार्रवाई होगी।बाइक सवार दीपक और विकास के घर की दूरी घटनास्थल से करीब एक किमी दूरी पर है। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे।वहीं दो युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया।