घटना/दुर्घटना

न्याय के लिए पति के मरने के बाद से भटक रही विधवा ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार

अपने बेटी के साथ पहुंची थाने सुनाई आपबीती तो जांच में जुटी पुलिस

मरदह गाजीपुर।न्याय के लिए पति के मरने के बाद से भटक रही विधवा ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार,अपने बेटी के साथ पहुंची थाने सुनाई आपबीती तो जांच में जुटी पुलिस।
थाना क्षेत्र के नोनरा गांव की विधवा महिला ने शनिवार को
स्थानीय पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।मालूम हो कि सीता सिंह पत्नी स्व.राजनरायण सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया कि 60 हजार रुपए भूमि पट्टा कराने के नाम पर वर्ष 2018 में लिया है जबकि आज तक पट्टा नसीब नहीं हुआ।जब पीड़िता अपने पति के निधन उपरांत उक्त व्यक्ति से अपना पैसा मांगने लगी तो उसने धमकी भरे लहजे में जान माल की धमकी दे डाली जिसके बाद डरी सहमी विधवा असहाय होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।मालूम हो कि महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने झांसा देते हुए मुझे व मेरे पति से कहा कि लेखपाल,कानूनगो तथा तहसील के उच्चाधिकारी से मेरी अच्छी पकड़ है मैं अपने गांव के कई लोगों का पट्टा बिना प्रधान के प्रस्ताव का करवा दिया हूं,आपके गांव में जो कृषि भूमि है उसमें से 6 विस्वा आवंटन करा दूंगा,जिसके एवज में लेखपाल प्रस्ताव बनवाने के नाम पर 15 हजार रुपए, कानूनगो से रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपए,तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए तथा भूमि आवंटन स्वीकृति के नाम पर 35 हजार रुपए सहित कुल 80 हजार लिया गया।बार-बार भूमि का अभिलेख मांगने पर वर्षों तक उक्त व्यक्ति दबंगई बल पर आज-कल टालते रहा।किसी तरह 20 हजार रुपए वापस किया।गांव के कुछ संभ्रांत लोगों को लेकर महिला जब उक्त व्यक्ति के दरवाजे पहुंची तो जान से मारने की धमकी देने लगा इसी दौरान उसके पति की मौत हो गई।जब अपना शेष पैसा 60 हजार मांग रहीं हैं तो उक्त व्यक्ति मारने पीटने तथा उठवाने की धमकी देते हुए बोल रहा है कि मेरा पीछा छोड़ दो वरना तुमको बर्बाद कर दूंगा।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने पीपनार गांव निवासी राकेश पांडेय उर्फ मुन्ना के उपर उक्त आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन करते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button