घटना/दुर्घटना
बिजली निगम के कर्मचारी पर जानलेवा हमला
पीड़ित की ओर से कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई
गाजीपुर।शहर कोतवाली क्षेत्र के पीजी कॉलेज चौराहे पर बिजली निगम के आउटसोर्स कर्मी मिथिलेश सिंह यादव को कुछ लोगों ने घेरकर बृहस्पतिवार को हमला कर दिया। उनका सिर फट गया है। पीड़ित ने बताया कि वह कुर्था में मीटर लगाने गए थे। वहां उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद पीजी कॉलेज चौराहे पर हमला कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर उपखंड अधिकारी नगर सुधीर कुमार व अवर अभियंता प्रमोद यादव पहुंचे। वे पीड़ित को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। पीड़ित की ओर से कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई।