ग़ाज़ीपुर

बोगना गांव‌ में हुए हत्याकांड के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,भीम ने दिया अल्टीमेटम

मनोज गौतम एडवोकेट ने मृतक जयकरन राम की हत्या के बाद शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र बोगना गांव‌ में हुए हत्याकांड के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली।वहीं दूसरी ओर गांव के आधा दर्जन लोगों के घरों के चूल्हे तीसरे दिन भी बुझे रहे।चारों ओर गम की छाया में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा,लोग घटना को लेकर काफी मर्माहत दिखें तथा तरह-तरह की चर्चा में डूबे रहे।मालूम हो कि गांव निवासी जयकरन राम उम्र 65 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारने के बाद से ही इस वारदात को अंजाम देने वाले को शिकंजे में लेने के जिला प्रशासन हर हथकंडे व जुगत अपना रहा है परन्तु तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी कुछ सफलता नहीं लगी।मालूम हो कि मृतक अपने नलकूप पर स्थित चारपाई पर सोया था उसी वक्त उसे मौत की नींद सुला दिया गया।घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला था परन्तु समय रहते पुलिस ने स्थिति को भांपकर मामले को शांत कर लिया था।मृतक अपने नलकूप से 16 मंडा निजी व बंटाई के डेढ़ बिग्हा खेत की रखवाली तथा सिंचाई के साथ विद्युत मोटर की देखरेख करते थे।उसी दौरान रविवार की देर रात में उनकी हत्या हो गई।इस मामले में सर्विलांस टीम,फॉरेंसिक टीम,एसओजी टीम तथा क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार जांच-पड़ताल,छानबीन करते हुए आधा दर्जन संग्धिद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती नजर आ रही है।साथ ही एक दर्जन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फ़ुटेज को भी खंगाल चुकी है।लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं मिली।इस संबंध क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस की गठित चार टीम लगातार कार्य कर रही हत्या के कारणों का हर पहलुओं पर जांच की जा रही है जांच जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोज गौतम एडवोकेट ने मृतक जयकरन राम की हत्या के बाद शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।चेतवानी दी कि एक सप्ताह के अंतराल में हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मामले का पर्दाफाश न होने पर गांव के ग्रामीणों सहित जिला मुख्यालय पर डीएम कार्यालय के समक्ष घेराव व प्रदर्शन करेंगे।इस मौके संतोष एडवोकेट, अभय कुमार,विनय, विजय कुमार,गौतम चौहान,अनुज, बालचंद,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button