करंडा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को देशी कट्टा व कारतूस संग गिरफ्तार किया गया
पुलिस द्वारा अवैध 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना करण्डा पुलिस द्वारा अवैध 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.01.2025 को उ0नि0 बृजेश्वर यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जमानियां रोड लीलापुर नहर के करीब से अभियुक्त रितेश गिरि पुत्र गोपाल गिरि निवासी ग्राम हिमर्दोपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेण्डर प्लस बरंग लाल व काला चेसिस नं. MBLHAW231R9A12115 बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना करण्डा गाजीपुर पर मु0अ0सं0- 07/2025 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*01.* रितेश गिरि पुत्र गोपाल गिरि निवासी ग्राम हिमर्दोपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
*बरामदगी-.*
*01.* एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर
*02* . एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेण्डर प्लस बरंग लाल व काला चेसिस नं0 MBLHAW231R9A12115
*आपराधिक इतिहास-*
*1* . मु0अ0सं0- 007/2025 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम थाना करण्डा गाजीपुर
*2* . मु0अ0सं0- 60/2022 धारा- 323/504/506 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर
*3.* मु0अ0सं0- 236/2022 धारा- 323/504/506 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर
*4* . मु0अ0सं0- 243/2022 धारा- 323/504/506 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*01* .उ0नि0 बृजेश्वर यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह थाना करण्डा गाजीपुर