मोहर्रम जलूस में बड़ी संख्या में हिन्दु व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की भागीदारी रही
मोहर्रम जलूस में बड़ी संख्या में हिन्दु व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की भागीदारी रही

मरदह।मरदह बाजार में बुधवार को दसवीं मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र के सभी मुस्लिम गांव में ताजिया का जलूस निकला।मरदह बाजार से निकले जलूस में बड़ी संख्या में हिन्दु व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की भागीदारी रही।मरदह गांव के साथ ही गोविन्दपुर कीरत गांव की भी ताजिया जुलूस में शामिल रही।मुस्लिम बन्धुओं के साथ गाँव के हिन्दू भाई भी कदम से कदम मिला कर चले और आपसी एकता का परिचय दिया।रात लगभग 10 बजे तक बाजार से ताजिया का जुलूस भ्रमण करता रहा।जुलूस के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी ताजिया के पीछे-पीछे चली।चौक से ताजिया उठाने के बाद फातिहा एवं सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया।कर्बला के शहीदों की याद में दूआयें मांगी गई।देर रात ताजिये को क़र्बला में दफन किया गया।इस्लाम के पवित्र माह मुहर्रम की दसवीं तारीख़ के दिन को रोज़-ए-आशुरा भी कहा जाता है.मुहर्रम की दसवीं तारीख़ को ही रसुल ए ख़ुदा के नवासे हज़रत इमाम हुसैन यज़ीदी फ़ौज से कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे।इमाम हुसैन को तीन दिन का भूखा और प्यासा शहीद कर दिया गया उनकी शहादत को याद करते हुए आज के दिन समुदाय के लोग सड़कों पर जुलूस और ताज़िया निकालते हैं और मातम करेंते हैं।इस दौरान मरदह थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।इस मौके पर एकलाख अहमद,अब्दुल सलाम,कलाम,हमीद, मुख्तार,असलम,शाहिद,साहील,जावेद,गुड्डू,बिट्टू,मनीष सिंह, सपा महेंद्र चौहान,पिंटू कुमार,भाजपा नेता रविप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।