ग़ाज़ीपुर
क्षत्रिय महासभा युवा ने नेकी की दीवार के नाम से कपड़ों का स्टाल लगाया
इसकी 10 साल पहले स्थापना कि गरीबों की सेवा के लिए की गई
गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के बैनर तले जमानियां तहसील के रामलीला मैदान में गरीब असहाय लोगों के लिए युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संगठन के सहयोगियों के साथ नेकी की दीवार के नाम से कपड़ों का स्टाल लगाया गया।जिसका फीता काटकर उद्घाटन तहसीलदार रामनारायण वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी के द्वारा किया गया।जिसको नाम दिया गया ‘नेकी की दीवार’ नाम से साफ है।कि काम में नहीं आने वाले कपड़े लोग नेकी की दीवार पर टांग जाएं।और वहां से जरूरतमंद लोग उसे अपने काम में ले सके।बताया जाता है।की शुरुआत में आदान-प्रदान का यह क्रम चलता रहा। और इस नेकी की दीवार ने अपना नाम कमाया।लेकिन समय के साथ ही नेकी की दीवार की चमक दूर दूर तक फैल गई।नेकी की दीवार यही नाम से जाना पहचाने जाने लगा।गरीबों की सेवा के लिए नेकी की दीवार मजबूती के साथ आज खड़ी है।क्षेत्रीय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह बताया कि नेकी की दीवार गरीबों के बीच काफी चर्चित हो रहा है।इसकी 10 साल पहले स्थापना कि गरीबों की सेवा के लिए की गई है।सिंह ने कहा की नेकी की दीवार का मुख्य उद्देश्य गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना है।नेकी की दीवार को लेकर हमारे कार्यकर्ता व सहयोगी सभी लोगों के लिए संदेश देते है।कि आप के पास घर में जो भी अनुपयोगी कपड़े, सामान हैं।उसे नेकी की दीवार में जरूर देकर जायें। वहीं गरीबों व जरूरतमंदों से कहा गया है की अपने जरूरत के सामान नेकी की दीवार से ले जायें।अमरेंद्र सिंह ने कहा की नेकी की दीवार का ओर से यह कार्यक्रम किया गया।इसमें काफी लोग सहयोग सक्रिय हैं।उन्होंने कहा की महिलाएं युवा व बूढ़े जिनके पास जरूरत से अधिक कपड़े हैं। वे लोग नेकी की दीवार में छोड़ जाए। हैं।ताकि इसकी जरूरत मंद लोग नेकी की दीवार ले सके।सिंह ने कहा की अपना अनुपयोगी सामान यहां छोड़कर चले जाते हैं।कुछ लोग यहां आकर नेकी की दीवार में सहयोग कर चुके हैं।कुछ लोग ऐसे भी हैं।जो दूसरे के माध्यम से अनुपयोगी समान को यहां भेज देते हैं।इस तरह नेकी की दीवार की चर्चा होती रहती है।उक्त मौके पर काफी संख्या में नेकी की दीवार के सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।अमरेंद्र प्रताप सिंह,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह,उपाध्यक्ष मुकेश सिंह गोलू,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान बबलू सिंह, दिनेश सिंह,विराज सिंह,बलवीर सिंह,प्रमोद यादव,नारायण दास,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद मौर्या,कोतवाली अशेष नाथ सिंह,तहसीलदार रामनारायण वर्मा व अन्य लोग शामिल है।