ग़ाज़ीपुर
जिला अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन दिवस मनाया गया
108 और 102 के सभी एमटी और पायलट के कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सराहा गया

गाजीपुर।जिला अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन दिवस मनाया गया।108 और 102 के सभी एमटी और पायलट के कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सराहा गया।इस दौरान उपस्थित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।जिले पर एमटी पायलट के साथ जिले के प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे,जिला प्रभारी अखंड प्रताप सिंह,अरविन्द कुमार,संदीप कुमार गुप्ता,मौजूद होकर एमटी और पायलट को एमटी और पायलट दिवस की शुभकामनाएं दिए।