गहमर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लम्बे समय से दो अभियुक्त चल रहे थे फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना ग़हमर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 102/2024 धारा 302,506 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे प्राईमरी स्कूल कुतुबपुर के पास थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्तगण 1. शिवशंकर चौधरी पुत्र स्व0 मुखा चौधरी 2.गोरख चौधरी उर्फ राजकुमार चौधरी पुत्र शिवशंकर चौधरी नि0गण खुदरा पथरा (गदाईपुर) थाना गहमर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 102/2024 धारा 302/506 भादवि* का अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण*
*घटना का कारण-* वर्ष 2005 में अभियुक्त शिवशंकर चौधरी के बड़े लड़के की हत्या की गयी थी। जिसमें दो लोगो को नामजद किया गया था। मुकदमें में मृतक उपेन्द्र का नाम नहीं था लेकिन बाद में जानकारी हुई कि हत्या में उपेन्द्र भी शामिल था और मृतक आये दिन अभियुक्त शिवशंकर चौधरी को ताने देता था कि तुम्हारे लड़के को मैंने मार दिया था तो तुम मेरा क्या कर लिये। इसी बात को लेकर अभियुक्त गण द्वारा उपेन्द्र यादव को गोली मारकर हत्या की गई है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम–पता*
1. शिवशंकर चौधरी पुत्र स्व0 मुखा चौधरी नि0 ग्राम खुदरा पथरा (गदाईपुर) थाना गहमर जनपद गाजीपुर
2.गोरख चौधरी उर्फ राजकुमार चौधरी पुत्र शिवशंकर चौधरी नि0 ग्राम खुदरा पथरा (गदाईपुर) थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का विवरण –*
गिरफ्तारी का दिनांक 25.06.24 समय 04.10 बजे प्राईमरी स्कूल कुतुबपुर के पास थाना गहमर गाजीपुर
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास—*
*अभि0 शिवशंकर चौधरी का आपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0सं0 102/24 धारा 302,506 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 244ए/2005 धारा 452,323,325,427,504 भादवि थाना गहमर गाजीपुर
*अभि0 गोरख चौधरी का आपराधिक इतिहास –*
1, मु0अ0सं0 102/24 धारा 302,506 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 255/23 धारा 504,506 भादवि थाना गहमर गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 244ए/2005 धारा 452,323,325,427,504 भादवि थाना गहमर गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.SHO अशोक कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर
2.का0 मनीष रौनियार थाना गहमर जनपद गाजीपुर
3.का0 आयुश वर्मा थाना गहमर गाजीपुर