पारिवारिक विवाद से संबंधित 870 शिकायती प्रार्थना पत्र के सापेक्ष 682 का निस्तारण
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के नेतृत्व में ऐतिहासिक पहल
गाजीपुर।जनपद में महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 01.01.2024 से 31.12.2024 तक घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 793 मामलो का हुआ निस्तारण।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में दिनांक *01.01.2024 से 31.12.2024 तक कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ जनपद गाजीपुर में घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 870 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिनके निस्तारण के क्रम में 682 मामलो में दोनों पक्षों में बात चीत के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से मध्यस्ता कराते हुए दो दंपतियों को बिखरने से बचाया जा चुका है जबकि 25 मामलो में मध्यस्ता विफल होने के कारण अभियोग पंजीकृत कराया गया ।86 प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने पर पत्रावली बंद कर दी गई शेष मामलो के निस्तारण के क्रम में प्रतिवादी को नोटिस जारी की गई है जिससे दोनों पक्षों के मध्य बात चीत के माध्यम से मध्यस्ता कराते हुए अथक प्रयास किया गया कि उनके वैचारिक मत भेद को दूर करते हुए दंपतियो को बिखरने से बचाया जा सके।