चिलार में बना आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शो पीस बनकर रह गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली के अन्तर्गत उपकेंद्र चिलार
देवकली गाजीपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली के अन्तर्गत उपकेंद्र चिलार में बना आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शो पीस बनकर रह गया है।शासन द्वारा हर उपकेंद्र पर एक सी.एच.ओ. (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर) की नियुक्ति की गयी है।हर 8000 की आबादी पर एक उपकेंद्र बना हुआ है।सामान्य बीमारीयों (जैसे कि जुकाम,बुखार तथा महिलाओ से सम्बन्धित इत्यादि) के उपचार हेतु स्थानीय लोगो को दूर न जाना पड़े। इसके लिए प्रत्येक सब सेन्टर पर सीएचओ की तैनाती है।जो कि अपने सम्बन्धित ब्लाक के मेडिकल आफिसर की मदद से मरीजो को दवा देती है।योगी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना केवल कागजों तक सीमित रह गई है।जनपद में बने ऐसे सैकड़ो उपकेंद्र केवल शो पीस बन कर रह गये हैं।इस ठण्डी के मौसम में अक्सर बच्चे,बुजुर्ग बिमार पड़ रहे है।इलाज के लिए उन्हे दूर जाना पड़ रहा है।इस बाबत जानकारी जब देवकली अधीक्षक से ली गयी तो सम्पर्क नहीं हो पाया।