घटना/दुर्घटना

आजीवन कारावास से सजायाफ्ता अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन की सम्पत्ति होगी कुर्क

जिलाधिकारी महोदया के कुर्की के आदेश को उचित ठहराते हुए बरकरार रखा गया

गाजीपुर।मु0अ0सं0 493/2005* धारा 120बी, 302, 506 भादवि एवं *मु0अ0सं0 360/2004* धारा 302, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(5) एस-सी/एस-टी एक्ट में आजीवन कारावास से सजायाफ्ता अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई अवैध अचल सम्पत्ति के आदेश के विरुद्ध दाखिल की गई याचिका को मा. न्यायालय द्वारा किया गया खारिज।
• जिलाधिकारी महोदया के कुर्की के आदेश को उचित ठहराते हुए बरकरार रखा गया
अवगत कराना है कि दिनांक 08.05.2023 एवं 29.05.2023 को धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की अवैध स्त्रोतों से अर्जित अचल बेनामी सम्पत्तियों को अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया द्वारा कुर्क किया गया था । जिलाधिकारी महोदया के आदेश के खिलाफ धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की पत्नी सरिता राय द्वारा विशेष न्यायधीश गैगेस्टर कोर्ट अलख कुमार के अदालत में याचिका दायर की थी । मा0 न्यायालय द्वारा साक्ष्यों तथा दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की याचिका खारिज करते हुए जिलाधिकारी महोदया के आदेश को बहाल करते हुए कुर्की की कार्यवाही को उचित ठहराया ।
*कुर्क की गयी सम्पत्तियों का विवरण-*
1. ग्राम डाफी वाराणसी में कुल 03 गाटा 0.0850 हे0 में से रकबा 4100.4 वर्ग फीट जिसकी कीमत लगभग 19961752/- रुपये (एक करोड़ निन्यानबे लाख इकसठ हजार सात सौ बावन रु0 मात्र)
2. ग्राम शेरपुर कला भाँवरकोल जनपद गाजीपुर मे पैतृक आबादी की भूमि पर निर्मित भवन कीमत लगभग 1774000/- रु0 (सत्रह लाख चौहत्तर हजार रु0 मात्र)
3. मौजा जगजीवनपुर तहसील मुहम्मदाबाद आराजी संख्या 32 में 1650 वर्ग फीट तथा इस पर अर्द्ध निर्मित भवन जिसकी कीमत लगभग 21626200/- रु0 ( दो करोड़ सोलह लाख छब्बीस हजार दो सौ रु0 मात्र )
*आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 193/2001 धारा 394, 323, 504, 506, 379 भादवि
02. मु0अ0सं0 235/2002 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
03. मु0अ0सं0 360/2004 धारा 302, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(5) एस-सी/एस-टी
04. मु0अ0सं0 246/2001 धारा 110 जी सीआरपीसी
05. मु0अ0सं0 424/2004 धारा 110 जी सीआरपीसी
06. मु0अ0सं0 456/2001 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
07. मु0अ0सं0 437/2004 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
08. मु0अ0सं0 336/2005 धारा 110 जी सीआरपीसी
09. मु0अ0सं0 288/2006 धारा 120 बी, 302 भादवि
10. मु0अ0सं0 482/2015 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम
11. मु0अ0सं0 984/08 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 504 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट
12. मु0अ0सं0 107/2009 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम
13. मु0अ0सं0 277/2008 धारा 384 भादवि
14. एन0सी0आर0 नं0 56/2002 धारा 323, 504 भादवि
15. मु0अ0सं0 408/2006 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम
16. मु0अ0सं0 711/2005 धारा 120बी, 147, 148, 149, 302 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट
17. मु0अ0सं0 1202/2002 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)10 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट
18. मु0अ0सं0 1300/2009 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम
19. मु0अ0सं0 510/2009 धारा 120बी, 143, 323, 452, 506 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट
20. मु0अ0सं0 493/2005 धारा 120बी, 302, 506 भादवि
21. मु0अ0सं0 309/2015 धारा 302,506, 120बी, 216 भादवि व 3/25, 7/25 आर्म्स एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट
22. मु0अ0सं0 163/2023 धारा 386, 506 भादवि
23. मु0अ0सं0 153/2023 धारा 307, 504, 324, 506, 325, 120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
24. मु0अ0सं0 314/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट
25. मु0अ0सं0 55/2023 धारा 30A बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधि0 2022
26. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 386, 120बी भादवि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button