माता मुरती देवी के तीसरी पुण्यतिथि पर बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान की तरफ से मुफ़्त नेत्र चिकित्सा सम्पन्न
510 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षण कराया जिसमें 50 मोतियाबिंद के मरीज व 300 मरीज चश्मा के योग्य पाए गए
गाजीपुर।माता मुरती देवी के तीसरी पुण्यतिथि पर बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान की तरफ से मुफ़्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मरदह के ब्लॉक के गोविंदपुर कीरत गांव के हनुमान व नागा बाबा मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।शिविर में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के चिकित्सा टीम के मौजूदगी में 510 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षण कराया जिसमें 50 मोतियाबिंद के मरीज व 300 मरीज चश्मा के योग्य पाए गए।बाकि सामान्य लोगों को उचित परामर्श दिया गया।शिविर का फीता काट कर उद्घाटन डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने कहा कि संस्था की यह पहल बहुत ही सराहनीय है इससे गरीबों को सीधा लाभ मिलेगा ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए संस्था की निरंतर प्रयास से समाज में बदलाव देखने को मिल रहा है।ग्रामीणों की मांग पर पंचायती राज अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कंप्यूटर इनवर्टर ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा विगत चार वर्षों से कंप्यूटर पंचायत भवन से अदृश्य है।समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से परोपकार पुण्य कार्य होते हैं,ग्रामीण अंचल में सम्पन्न लोगों अथवा सामाजिक संस्थाओं द्वारा निरंतर कराएं जाने चाहिए जिससे समाज के कमजोर वर्ग को काफी लाभ मिले।गांव घर क्षेत्र में खुशहाली का माहौल व्याप्त हो।कार्यक्रम संयोजक राजकुमार मौर्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर सावित्री मौर्य,राकेश यादव, संतोष गुप्ता,हिमांशू मौर्य,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन आदि मौजूद रहे।