डॉ भीमराव अम्बेडकर सुधार समिति 52 गांवा कि बैठक सम्पन्न
आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर अपने हक हुकूक की मजबूती से लड़ाई लड़नी है
मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के महाहर धाम रविदास मंदिर में डॉ भीमराव अम्बेडकर सुधार समिति 52 गांवा कि बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सीताराम चौधरी ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर अपने हक हुकूक की मजबूती से लड़ाई लड़नी है जिसके लिए सबसे पहले समाज में भाईचारा सद्भाव बनाते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।जब तक सम्पूर्ण समाज शिक्षित नहीं होगा समाज की उन्नति और विकास संभव नहीं है।इसी लिए हमें खुद सचेत रहते हुए गांव-गांव में शिक्षा के प्रति अलख जगाने की जरूरत है जिससे समाज कोई भी तपका शिक्षा से वंचित न रहे तथा कमजोर निर्धन परिवारों को समिति के द्वारा भरपूर सहयोग मिले जिससे वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े।इस मौके पर समिति का विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से विरादरी के 52 गांव के अध्यक्ष के रूप में चौधरी रामकरन राम, महासचिव डॉ रूपधारी, कोषाध्यक्ष सुरेश राम, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार व अभिमन्यु गौतम, सलाहकार समिति के सदस्य राजकुमार,सुरेश,रविन्द्र गोविन्द को चुना गया।