नतिनी के शादी की तैयारी में जुटे जयकरन राम की बर्बरता पूर्वक हत्या मची सनसनी
खून से लथपथ जयकरन देखते बदहवास होकर शोर मचाया ग्रामीण ने
गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बोगना गांव में रविवार की देर रात में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है।मालूम हो कि बोगना दलित बस्ती निवासी जयकरन राम उम्र 57 वर्ष शाम 7.30 घर से खाना खाकर 800 सौ मीटर दूर दक्षिणी दिशा में अपने झोपड़ी नुमा पम्पसेट पर सोने गए थे।जहां वह प्रतिदिन की भांति अपने 16 मंडा व बंटाई के डेढ़ बिग्हा खेत की रखवाली तथा सिंचाई के साथ विद्युत मोटर की देखभाल करते थे।
सोमवार सुबह झोपड़ी के बगल से गुजर रहे गांव के ओमप्रकाश राजभर ने प्रतिदिन की तरह आवाज लगाई तो कोई जबाब न मिलने पर पास जाकर देखा तो चारों तरफ खून पसरा हुआ है था जयकरन लथपथ थे।देखते बदहवास होकर शोर मचाया।उन्होंने कुछ दूर मौजूद राजकुमार को आवाज देकर बुलाया आने बाद मोबाइल से मृतक परिजनों को जानकारी दी सूचना,घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह खबर फैलते हुए गांव में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते हजारों लोग इकट्ठा हो गए।मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद व मरदह,बिरनो पुलिस, एसओजी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू करते हुए मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया।घटना के बाद मृतक के पुत्र लालबहादुर राम,जंगबहादुर राम,बहू चंदा देवी,पूजा देवी,नाती अंकित कुमार,अनुराग कुमार, नतिनी पिंकी कुमारी,नीतू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।कुछ वर्षों तक उन्होंने निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था जिस कारण मास्टर साहब के नाम से गांव में प्रसिद्ध थे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर,सीओ अनिल चन्द्र तिवारी, सीओ शुभम वर्मा,थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,बिरनो थानाध्यक्ष बिन्द कुमार,एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कहा कि मृतक के पुत्र लालबहादुर के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।वृद्ध जयकरण राम के करीबियों की हत्या में हो सकता है था।हत्या के कारणों का हर पहलुओं पर की जा रही है जांच जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।-मृतक रामकरन राम के सर,सीना, हाथ,पीठ,गर्दन सहित शरीर के 9 हिस्सों पर घाव के निशान पाएं गये,चोट से यह प्रतीत हो रहा था कि खेती किसानी में प्रयोग करने वाले उपकरण से घातक वार किया था।मृतक के पास पुलिस को चारपाई के समीप जलता हुआ टार्च व मोबाइल भी मिला।तथा कोई भी समान गायब भी नही था।मृतक की नतिनी पिंकी कुमारी की घर में शादी की तैयारी चल रही थी,जिसके सिलसिले में मृतक पड़ोसी जनपद मऊ में जाकर कई दिनों से बातचीत चला रहे थे।लेकिन अब उनके नहीं रहने से परिवार वाले काफी मर्माहत है।