माता रामसुमेरी देवी की 47 वीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से किसान गोष्ठी भी सम्पन्न
गाजीपुर।माता रामसुमेरी देवी की 47 वीं पुण्यतिथि पर
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से रविवार को मरदह क्षेत्र के तेजपुरा गांव में विशेष किसान प्रशिक्षण शिविर तथा तीन सौ असहाय निर्धन कमजोर लोगों को कंबल वितरित किया गया।जिसमें मुख्य लेखा नियंत्रक (CCA),सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में सरकारी नामित निदेशक आईएएस डॉ अजय शंकर सिंह ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों के बारे में जानकारी दी।आगे कहां कि किसानों को आज एक सुनहरा अवसर मिला, जिससे उन्हें कृषि में नई तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई और वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम हुए।किसान अपनी कृषि ज्ञानवर्धन में योगदान देकर,अपने खेतों को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कदम भी बढ़ा रहे हैं।निश्चित तौर पर किसान आत्मनिर्भर होगा।किसानों को भारत सरकार के द्वारा वन स्टॉप शॉप प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।किसानों को जैविक खाद का उपयोग बढ़ा कर रसायनिक खाद की खपत करने पर भी किसानों को प्रेरित किया।कृषि वैज्ञानिकों जेपी सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से परिचित कराया जाएगा,ताकि वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकें और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकें।किसानों को कृषि से संबंधित जनपद के अन्य ब्लॉक में किसानों द्वारा आधुनिक खेती के उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया।केवीके बीज की उपलब्धता,केवीके में वैज्ञानिक द्वारा प्लांट हेल्थ चेकअप की सेवाओं के बारे में भी किसानों को अवगत किया।भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों की आय बढ़ाने और लाभ पहुंचाने वाली नीतियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दे।पीएम प्रणाम योजना के बारे में भी किसानों को बताया।बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने कहां कि कृषि संगोष्ठी व कबंल वितरण कार्यक्रम काफी सराहनीय है,इतने बड़े ओहदे पर रहने के बावजूद भी गांव से प्रेम,गांव व इलाके के लोगों के खुशहाली के लिए प्रयास, और गरीब मजदूर के लिए दया का भाव व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है ऐसे आयोजन हर सम्पन्न लोगों को करना चाहिए।पीयूष मोर्डिया आईपीएस,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वाराणसी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाजिक समरसता बढ़ती है,जीवन में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है दूसरे की सेवा करना,कबंल देकर दूसरे को राहत पहुंचाना परोपकार के मार्ग पर चलकर ही हम निरंतर ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए जिससे समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव स्थापित रहे।इस मौके पर पूर्व कुलपति प्रो.हरिकेश सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा,क्षेत्राधिकारी अनिल चन्द्र तिवारी,जितेन्द्रनाथ पांडेय,लल्लन सिंह,जितेन्द्र बहादुर सिंह,उमेश कुमार जिला कृषि अधिकारी,राष्ट्रीय केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आर सी एफ) के ओमप्रकाश धायल मुख्य प्रबंधक (विपणन),अक्षत नारायण सिंह,दीपक शर्मा,विजय बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख,आदि लोग मौजूद रहे।