राष्ट्रीय
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच,डीएलएड (बीटीसी) संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है,और अधियाचन की प्रक्रिया को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।यह संकेत स्पष्ट रूप से दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार सक्रिय है और योग्य अभ्यर्थियों को जल्द ही अवसर मिलने की संभावना है।ज्ञातव्य हो कि प्राथमिक में 2018 के बाद से नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी न होने से 15 लाख से ज्यादा टेट सीटेट पास युवाओं में आक्रोश है।लेकिन मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद युवाओं में कुछ उम्मीद जगी है।मुलाकात में प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव के साथ अजीत,अमित शुक्ला आदि छात्र शामिल थे।