दंबगई इस कदर की सरेआम युवक पर जानलेवा हमला
चार आरोपियों ने युवक को घेरकर लाठी-डंडों और रॉड से बुरी तरह मारा
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के करदह कैथवली चट्टी पर शुक्रवार की शाम को एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।चार आरोपियों ने युवक को घेरकर लाठी-डंडों और रॉड से बुरी तरह मारा,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कर जांच शुरू कर दी है।मालूम हो कि गांव के नवपुरा बस्ती निवासी दीपक यादव उम्र 25 वर्ष किराना स्टोर दुकान से घरेलू सामान खरीदने के लिए चट्टी पर गया था कि पहले से घात लगाएं बैठे हुए चार युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर चारों ने दीपक यादव से गाली-गलौज शुरू कर दी और बात बढ़ने पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।हमले में दीपक यादव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा स्थानीय लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया घायल युवक के तहरीर पर रायपुर बाघपुर मठिया गांव के निवासी भीम नारायण यादव,विशाल यादव,अखिलेश यादव,गोविंद यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मालूम चला कि मामला पुरानी रंजिश का है जिसमें घायल दीपक यादव की तरफ से भी पूर्व में आरोपियों के उपर जानलेवा हमला किया जा चुका है।पुलिस इस मामले को भी संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हुई है।