जनसंघ नेता की पुण्यतिथि मनाई गई
स्व. कमलाकांत चौबे की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोविन्दपुर मठिया में मनाया गया
जनसंघ नेता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन
मरदह गाजीपुर।जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं बार काउंसिल गाजीपुर अध्यक्ष समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे अधिकवक्ता स्व.कमलाकांत चौबे की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोविन्दपुर मठिया गांव मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की कहा कि स्व कमलाकांत चौबे जैसे जनहित के लिए आजीवन सघर्ष करने वाले पार्टी के समर्पित लोगो के सघर्षो के बदौलत आज प्रदेश एवं देश मे भाजपा की सरकार हैं। आजीवन गरीब,कमजोर ,पीड़ित लोगों के लिए आवाज उठाने का कार्य करते रहे थे।इनके पुण्यतिथि पर इनके बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा, अवधेस राजभर, संकठा प्रसाद मिश्रा,मनोज सिंह ,शशिप्रकाश सिंह, राकेश यादव, गोपाल पांडेय,श्रीकांत सिंह,यशवंत सिंह, राजेश चौहान,धनंजय ओझा, शिवमुनि चौहान, प्रांशु सिंह सोनू, प्रमोद राय,नीरज सिंह,रमेश सिंह, पंकज राय,विपिन राय, योगेन्द्र शर्मा आदि ने छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित किये।कार्यक्रम के आयोजक स्व कमलाकांत चौबे के पुत्र भाजपा नेता चतुर्भुज चौबे आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।