चोरी की नियत बना रहे चोरों को टोकना दंपति को मंहगा पड़ा
चोरों ने दोनों पति-पत्नी को जमकर पीटा और फिर मौके से फरार हो गए
मरदह गाजीपुर।चोरी की नियत बना रहे चोरों को टोकना दंपति को मंहगा पड़ा,चोरों ने दोनों पति-पत्नी को जमकर पीटा और फिर मौके से फरार हो गए।थाना के नोनरा गांव के सिवान में पम्पसेट खेतों की सिंचाई के लिए मौजूद गांव निवासी झारखण्डे चौहान एवं उनकी पत्नी चाँदमुनि देवी को अज्ञात चोरों ने हमला करके लहूलुहान कर दिया।मालूम हो कि दंपति देर रात्रि में गेहू की सिचाई के लिए घर तीन सौ मीटर दूर ट्यूबवेल गए थे उसी दौरान सिवान से गुजर रहे चार की संख्या चोरों को झारखण्डे चौहान द्वारा टोकने पर पति पत्नी को पीटकर घायल कर अंधेरे में फरार हो गए।इस घटना के बाद डोड़सर गांव निवासी सिवान में स्थित अभय यादव के मकान में भी चोरी का प्रयास किया वहां गृहस्वामी के जाग कर शोर मचाने पर चोर बिना चोरी किए अंधेरे में भाग निकले।रात्रि में सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर चोरों को ढूढने का प्रयास की लेकिन चोरों का पता नही लग सका।शनिवार को क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी,एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस ने घंटों तक घटनस्थल का निरीक्षण किया परन्तु पुलिस के हाथ खाली ही रहे।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि
घायल दंपति के पुत्र राजवीर चौहान के तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।घायल दम्पत्ति का उपचार सीचसी पर कराया गया।दोनों खतरें से बाहर है।
इस घटना को लेकर जहां पुलिस हलकान है वहीं क्षेत्रीय लोग काफी भयभीत दिख रहे हैं।