51 अदद मोबाइल फोन बरामद,अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपये
गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत
गाजीपुर।स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा जनपद गाजीपुर में की गयी बड़ी कार्यवाही, 51 अदद मोबाइल फोन बरामद, अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपये।गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 51 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया जिनका विवरण निम्नवत है। प्रदीप कुमार, रविकान्त जोशी, संतोष कुमार, अनुपन विश्वकर्मा, हवलदार यादव , विजय प्रताप, बलवन्त, शेरन अंसारी, अवनीश, सोनू यादव, गौरव कुमार, गोविन्द गुप्ता, विकास कुमार, अमजद खान, सुदर्शन, अनिल कुमार, प्रवीण चतुर्वेदी, जिआउल हक, राहुल गुप्ता, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रशान्त कुमार, नागेन्द्र यादव , सुदर्शन बिन्द, सूर्यभान बलवन्त, इन्द्रशेन बहादुर, विक्की कुमार, सोनू वर्मा, सुमित कुमार, चन्द्रजीत, अजीत कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत, अंकुल सरोज, अभिषेक निषाद, अनुपम सरोज, सोनम राजभर, इन्द्रजीत सरोज, हेमन्त त्रिपाठी, अश्वनी सिंह, सुशील चौरसिया, चन्द्रजीत, श्रवण यति, दिवाकर कुमार, शिवकुमार, लक्ष्मण तिवारी, लक्ष्मिना देवी, कान्ती देवी, रत्नेश कुमार, रोली, राधेश्याम कुशवाहा, गणेश प्रसाद, ।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के पर्वेक्षण में सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सभी गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद कर आज दिनाक 02.01.2025 को आवेदकों को सुपुर्द किया गया। उक्त बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 8,00,000/- रुपये है। *नव वर्ष पर अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर सभी ने पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर व स्वाट/सर्विलासं टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गाजीपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।*
*बरामदगी-*
51-अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनीयों के।
*बरामदकर्ता सर्विलांस सेल/स्वाट टीम जनपद गाजीपुर-*
*01-* उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर।
*02-* उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद गाजीपुर।