ग़ाज़ीपुर

चोरी के समानों संग शातिर चोर हुए गिरफ्तार,पुलिस के लिए राहत भरी बात

मोटर साईकिल व दो अदद मोटर साईकिल चेचिस तथा अन्य पार्ट्स खुली हुई मिली

गाजीपुर।थाना नन्दगंज पुलिस द्नारा चोरी की एक अदद मोटर साईकिल व दो अदद मोटर साईकिल चेचिस तथा अन्य पार्ट्स खुली हुई हालत (पुर्जे अलग अलग) के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.01.2025 को मै थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि हरिहरपुर बाजार के बार्डर पर स्थित एक दुकान का कटरा बहद ग्राम हाला में वाहन चोरों का एक गैंग किराये पर एक दुकान लेकर मोटर साईकिल मरम्मत का काम दिखावा रुप मे करते है,लेकिन उनका मुख्य काम चोरी की गयी मोटर साईकिलों का पार्ट्स अलग-अलग कर के बेच देते है । मुखबिर खास की सूचना पर हम पुलिस बल द्वारा एकाएक दबिश देकर दिनांक 31.12.2024 को हरिहरपुर बाजार के बार्डर पर स्थित एक दुकान का कटरा Vlog ग्राम हाला से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण द्वारा किराये पर लिये गये दुकान से मोटर साइकिल व उसके पार्ट बरामद हुए, तथा पूंछतांछ में बताये कि अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर कोतवाली शहर से चोरी कर उन्हें बेचते हैं ,तत्पश्चात गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से तीसरे साथी के बारे में पूछा गया तथा उसे भी हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 01/2025 धारा 317(2), 317(5), 318(4) बी0एन0एस0* में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. रवीकान्त भारती उर्फ राजा पुत्र उमाकान्त भारती निवासी ग्राम कुकुडा थाना शादियबाद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
2. सचिन कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी ग्राम चौखड़ी थाना शादियाबाद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
3. बाल अपचारी
*बरामदगी :-*
एक अदद मोटर साईकिल नं0 UP54J3392 स्पलेंडर जिसका E-चालान एप से चेक किया गया तो असली चे0नं0 MBLHA10EJ9HG10545 इ0नं0 HA10EA9HG52143 लगा है । जिसमे इं0नं0 HA10AGKMF0172 लगा पाया गया जो मोटर सायकिल नं0 UP61AS 6239 का है तथा दो अदद चेचिस MBLHAW080KHM66086 जिसका रजि0 नं0 UP61AS 6239 जो मय मोटर गार्ड के नंबर प्लेट लगा है तथा एक अदद चेचिस नं0 MBLHAR070HHF1603 तथा मोटर गार्ड मय रजि0 नं0 UP61AF 1372 लगा पाया गया । इसके अतिरिक्त 04 अदद सैलेंसर, 03 अदद फ्यूल टंकी स्पलेण्डर का, 03 अदद हैण्डिल, 04 अदद हेडलाइट, 02 चैन कीट, 04 जोड़ी साइड पैनल, 06 अदद चैन कवर, 03 अदद स्पीड मीटर, 03 अदद सीट, 03 अदद डिग्गी बाक्स, 03 अदद बैक मोटर गार्ड, 04 अदद बैक स्पोर्ट, 03 अदद चैन, एक जोड़ी बैक साकर, 03 अदद सेफ्टी गार्ड, 01 अदद इंजन नं0 HA10EA9HG52143 एंव 02 अदद नम्बर प्लेट UP61AD 2158, UP61W 5820, तीन जोड़ी लेग स्पोर्ट, 03 अदद एयर फिल्टर दो अदद पहिया रिम टायर सहित तथा अन्य छोटे पार्टस ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. थानाध्यक्ष नन्दगंज कमलेश कुमार मय हमराह ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button