ग़ाज़ीपुर
इंदौर गांव में गरीब का रिहायशी झोपड़ी जलकर राख
अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग से घर गृहस्थी के हजारों रूपए के समान जलकर खाक
गाजीपुर।कासीमाबाद कोतवाली क्षेत्र के इंदौर गांव में अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग से घर गृहस्थी के हजारों रूपए के समान जलकर खाक।वृहस्पतिवार को घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रामप्रवेश राम ने क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को प्रेषित किया।मालूम हो कि गांव निवासी चंद्रभूषण शर्मा बुधवार को अपने परिवारजनों खेत में काम कर थे की इसी दौरान उनकी झोपड़ी से आग की लपटे उठने लगी शोरगुल सुनकर सैकड़ों लोग घंटों मशक्कत के बाद जुगाड़ के पानी से आग बुझाने में कामयाब हुए लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा 400 सौ किलो धान,सरसों 50 किलो, गेहूं 100 किलो,चावल 170 किलो,2 अदद चौंकी,2 अदद खटिया,1 अदद पंखा,2000 हजार रुपए नगद,कपड़ा, तोसक-रजाई,कंबल,साड़ी वर्तन सहित पूरी झोपड़ी जलकर राख हो।जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हो गया।मौके पर पहुंचे समाजसेवी रामनरायण यादव ने बताया पीड़ित का पूरा आशियाना ही उजड़ गया जितना मदद संभव होगा किया जाएगा।