घटना/दुर्घटना

नशे में धुत्त मैजिक चालक ने ट्रक में मारी टक्कर मजदूर की मौत

बबलू उर्फ विधायक की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर महेगवां गांव के सामने बुधवार की देर रात्रि में खड़े ट्रक में पीछे से चार पहिया मैजिक वाहन ने मारा जोरदार टक्कर जिसमें सवार मजदूर की हुई दर्दनाक मौत।वाहन के उड़े परखच्चे।मालूम हो कि भोजापुर गांव निवासी गल्ला व्यापारी उमेश गुप्ता का गेंहू मैजिक पर लोड़ करके चालक
अरविन्द गोड़ निवासी बगही व बबलू राजभर मजदूर निवासी नरवर का जंगीपुर बाजार में ब्रिकी करने गये थे। जहां से वापस देर रात लगभग दस बजे घर आ रहे थे कि हाई-वे पर स्थित नर्सरी के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।जोरदार धमाके के बाद मौके की तरफ अगल-बगल के लोग मदद को दौड़ पड़े काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मजदूर बबलू राजभर उम्र 30 वर्ष पुत्र झारखंडे राजभर को मृत घोषित कर दिया तथा चालक अरविन्द गोड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया तथा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।वहीं दूसरी ओर घटना के बाद जहां परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल था वहीं दूसरी ओर गांव में शोक की लहर व्याप्त थी।ग्राम अजय खरवार ने बताया कि मृतक अविवाहित था लेकिन खुश मिजाज था जो पूरे गांव के लोगों के कार्य में बढ़ चढ़ कर हाथ बंटाता था।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मैजिक चालक अरविन्द गोड़ नशे में धुत्त था जिस कारण यह हादसा हो गया, साथ ही साथ वह अप्रशिक्षित चालक था,वाहन भी निष्क्रिय स्थिति में था,वाहन नम्बर प्लेट नहीं था,इंश्योरेंस फेल,तथा फिटनेस व परमिट का कागज भी फेल बताया गया इस स्थिति में सैकड़ों मालवाहक दिन रात सड़कों पर फर्राटा भर रहे जिसे आमजन भयभीत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button