19 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से मचा रहा हाहाकार
70 गांवों की 3 लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित
मरदह गाजीपुर।रविवार की शाम 7.30 बजे से सोमवार की शाम 3 बजे तक लगातार 19 घंटे बिजली गुल रहने से मची रही हाहाकार।विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरदह सब स्टेशन से जुड़े 70 गांवों की 3 लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।कड़कड़ाती ठंड में लोग पूरे समय बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की रविवार की शाम जब लोग अपने अपने घरों में ठंड के कारण दुबके थे कि हवा व बारिश के बूंदाबांदी के बीच लाइट गुल हो गई।जो दूसरे दिन सोमवार की शाम तीन बजे वापस लौटी तब लोगों ने राहत की सांस ली।मालूम हो कि रविवार की शाम मरदह सब स्टेशन के प्रथम 10 एमबीए के टांसफार्मर में तकनीकी खराबी उत्पन्न जिससे ब्रुसिंग,स्टड,आईसील, फैकिंग फट गयी जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है।मेन सप्लाई बढ़ुआ गोदाम पावर स्टेशन से ब्रेकडाउन डाल दी गई। सोमवार की सुबह मरम्मत शुरू किया जो लगभग पांच घंटे तक चला।शाम तीन बजे को आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो सकी।19 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के बसवारी,बहतुरा, पड़िता,हैदरगंज,करदह-कैथवली,कंसहरी, मरदह,डोड़सर,कोदई,गोविन्दपुर,हरहरी, दुर्खुर्शी,महेगवां, नरवर,मटेंहू,बोगना,पलहीपुर,मलेठी,तरक्षा टिसौरी,गांई, चंवर,घरिहां,गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बने रहे।वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय,विकासखंड कार्यालय,सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय,बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़ा।सबसे ज्यादा मोबाइल संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा अधिकांशत मोबाइल फोन बंद पाएं गये।इस सबंध में बिजली निगम के एसडीओ चन्द्रमोहन व जेई अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी टेक्निकल खराबी को दुरुस्त करके विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी।