ग़ाज़ीपुर

सीएमओ के कारनामे को लेकर भाजपा नेता हुए आगबबूला

मुख्य चिकित्साधिकारी सार्वजनिक रूप से मांगें माफी वरना आन्दोलन किया जाएगा

गाजीपुर।जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील पांडेय द्वारा पैर छूने का मामला सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल कुमार पांडेय भड़क उठे।श्री पांडेय ने कहा सुनील पांडेय यह भूल गए की सनातन परंपरा में ब्राह्मण सर्वोपरि है तथा वे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी,खुलेआम मंच से अपना सर किसी मंत्री के चरणों में झुका देना जनपद के मान स्वाभिमान और सम्मान को गिरवी रखने के बराबर है इसलिए हम मांग करते हैं की मुख्य चिकित्साधिकारी तत्काल सार्वजनिक रूप में अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगे अन्यथा हम सहयोगियों समेत उनके खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अनिल पांडेय ने कहा अपने बिगड़े बोल के लिए चर्चा में रहने वाले मंत्री जी कभी-कभी या भूल जाते हैं कि सरकार के सबसे बड़े निर्माण कार्य में विकास कार्य में सहयोग सम्मानित ठेकेदारों का ही होता है इसलिए ठेकेदार सरकार के सहयोगी हैं उनके लिए यह अपमानजनक भाषा उचित नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button