मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, 12 सड़कों की कायाकल्प का किया आग्रह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते पूर्व विधायक कालीचरण राजभर जहुराबाद
गाजीपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ में जहूराबाद के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक ने क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, नवनिर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने का आग्रह किया। इसमें 6 सड़कें विशेष मरम्मत, 3 सड़कों का नवनिर्माण व 3 सड़कों के चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण शामिल है। पूर्व विधायक ने कहा कि जहूराबाद-वाराचवर मार्ग से सेमऊर मोड़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन तक 3 किलोमीटर, अलावलपुर-तिराहेपुर मार्ग से ढोटारी चट्टी से सागापाली गांव के दलित बस्ती तक 2 किलोमीटर लंबाई, बाराचवर-परसा मार्ग लाला की बारी से बरेजी तक दूरी 1.5 किलोमीटर, बंधई से हुसैनाबाद चट्टी होते हुए वीरभानपुर नहर पुलिया तक 3 किलोमीटर, अलावलपुर-तिराहीपुर मुख्य मार्ग से तिलठिया मोड़ से मनरिया होते हुए हुसैनाबाद चट्टी तक 5 किलोमीटर व 3 किलोमीटर लंबे फेफरा-इंदौर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत की जरूरत है। नव निर्माण कार्य के तहत तीन किमी लंबे फेफरा-इंदौर ब्लाक मरदह संपर्क मार्ग, 1.5 किमी लंबे हटवार दयाल नहर की पुलिया से राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज तक, 1 किमी लंबे नहर की पटरी हटवार दयाल राम विलास कुशवाहा के दरवाजे तक कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने 12 किमी लंबे गाजीपुर-मऊ मार्ग गोविंदपुर नहर पुलिया से महाहर धाम होते हुए कासिमाबाद तहसील तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने का आग्रह किया।