शिक्षा

मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के‌ परिसर में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न हुआ

मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के‌ परिसर में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न हुआ

गाजीपुर।जलालाबाद क्षेत्र के‌ मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के‌ परिसर में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी में 25 स्टालों पर विभिन्न प्रकार के माडल प्रस्तुत किए गये जिसका मुख्य अतिथि व अभिभावकों द्वारा अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं से फीडबैक लिया गया।छात्र छात्राओं को जूनियर व सीनीयर वर्ग में विभाजित कर शिक्षाविदों ने स्टालों पर लगे माडलों की खुब सराहना की प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने‌ फासिल,राकेट,प्लास्टिक बाटल बृज,लेंसर अलार्म,लेंस फ्यूल कार,पवन चक्की,रूम हीटर,सेंव अर्थ,3 डी.होलोग्राम, डीस्प्ले,विन्डों मिल,वाटर हीटर, सहित अनेक माडल प्रस्तुत किये साथ ही साथ कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटने का काम भी किया।जिसमें पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, स्वच्छता संदेश पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केवल शर्मा उप प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इंटर कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि राम सिहासन कुशवाहा व डॉक्टर हरिओम प्रताप यादव डायट प्रवक्ता सैदपुर ने मां सरस्वती व स्वर्गीय नरेंद्र मौर्य एवं एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा फीता काट कर शुभारंभ किया इसके उपरांत अवलोकन करते हुए कहां कि ऐसे आयोजन‌ हर शिक्षण संस्थानों में होना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का शत् प्रतिशत विकास हो,तथा उनके जीवन में विज्ञान विषय के लिए प्रेरणा जागृत हो, क्योंकि विज्ञान हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है विज्ञान के बिना जीवन अधूरा लगता है, जरूरत है जागरुकता की विज्ञान सीखने समझने की विशेष कला को प्रदर्शित करता है।हर छात्र छात्राओं को विज्ञान विषय पर लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने की जरूरत है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री बृजेश कुशवाहा प्रबंधक सूरज मौर्य तथा उप प्रधानाचार्य राम नगीना यादव तथा मां शारदा पब्लिक इंटर कॉलेज मां शारदा चिल्ड्रन कॉलेज व मां शारदा डिग्री कॉलेज के सभी गणमान्य शिक्षक गण मौजूद रहे।अंत में विद्यालय प्रबंधक सूरज मौर्य व कार्यक्रम संचालक रामजी यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button