घटना/दुर्घटना
अराजकतत्वों के जद् में आया प्राथमिक विद्यालय दीवानपट्टी महेगवां
बीस हजार रूपये का समान हुआ क्षतिग्रस्त
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के महेगवां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय दीवानपट्टी को रविवार की रात में अराजकतत्वों ने बनाया निशाना।हजारों रूपए के सामानों को किया क्षतिग्रस्त। मालूम हो कि विद्यालय के दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा प्लास्टिक की 6 कुर्सी, बच्चों के बैठने वाला 6 टाटपट्टी,टंकी के बेसिन लगा 6 नल,हैंडपंप के पास लगा पेयजल सप्लाई वाली पाइप,परिसर में लगा टाईल्स को क्षतिग्रस्त करके सब समानों को इधर-उधर फेंक दिया गया था।जिसकी जानकारी सोमवार को विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन में जुट गई। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी कोई समान नहीं है बल्कि लगभग बीस हजार रुपए के समानों को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।