ग़ाज़ीपुर
ग्राहकों के बेहतरी के आशा फिलिंग स्टेशन कृत संकल्पित:मनीष यादव
आफर का लाभ उठाकर ग्राहक पा सकते हैं उचित इनाम
गाजीपुर।आशा फिलिंग स्टेशन एन.एच. 24 महेगवां मरदह पेट्रोल ⛽ पंप पे भारी उपहार चल रहा है जिस उपहार का लाभ ग्राहक उठा रहे है और पेट्रोल भराने पे उपहार मिल रहा है।आशा फिलिंग स्टेशन की तरफ से कुछ लोगों को उपहार दिया गया है जो यह लोग है निवासी मरदह के मोहम्मद फिरोज अहमद को इलेक्ट्रॉनिक कुकर,निवासी बहलोलपुर के प्रतिबंध पांडेय को V.l.P बैग,मरदह के निवासी राहुल श्रीवास्तव को इलेक्ट्रॉनिक केतली,भोजापुर मरदह के रमेश यादव को B.P.C.L बैग दिया गया है। अन्य ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि आप लोग भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेट्रोल भरवाएं और ईनाम का लाभ उठाएं।