ग़ाज़ीपुर

कर्मवीर सत्यदेव सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय ‘लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार पर चर्चा

गाजीपुर।सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय ‘लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार’ एवं सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव उदयाचल-2024 बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से सम्पन्न हुआ।वार्षिकोत्सव उदयाचल 2024  जिसका अर्थ जीवन की यात्रा होता है।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा,विवेकानंद जी की प्रतिमा,कर्मवीर सत्यदेव सिंह का चित्र पर कर्मवीर सत्यदेव सिंह की धर्मपत्नी एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की मुख्य ट्रस्टी सावित्री सिंह, योगी आनंद जी,वर्तमान पंचायत राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर,आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू,जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त,फैमिली कोर्ट झारखंड के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश कमलनयन पांडेय,राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,युवा भाजपा नेता अभिनव सिन्हा,कृष्णबिहारी राय,जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह,आनंद राय,पियूष राय,धर्मेंद्र कुमार सिंह,उमरावती सिंह,शिवकुमार मामा,मनीष यादव, विधायक वेदी राम,

सहित हजारों लोगों ने दलित सीमा तोड़कर  द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने कहा कि जनपद की धरती पवहारी बाबा जैसे संतों की धरती है।आजादी के समय का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी सत्यदेव सिंह ने श्री गांधी इंटर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा को उत्कृष्ट उत्थान तक पहुंचाया।उन्होंने गरीबों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा ही सर्वोपरि है। अतिथियों में कई लोगों ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सारे श्रोताओं का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई तत्पश्चात सरस्वती वंदना माता तेरे चरणों में स्थान जो मिल जाए गाकर कार्यक्रम  की शुरुआत की गई।
वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही सूझबूझ के साथ कार्यक्रमों का क्रम लगाया गया था।यह कार्यक्रम आधुनिकता और आध्यात्मिकता का समावेशी रूप था।एक तरफ रामचरितमानस की चौपाई तो दूसरी तरफ विज्ञान के युग में मोबाइल के अधिकतम उपयोग से मानव मस्तिष्क में विकार को बच्चों द्वारा उजागर किया गया।बच्चों ने कव्वाली का प्रदर्शन बहुत ही खूबसूरत एवं जीवंत तरीके से किया।कार्यक्रम के अंत में रामचरितमानस पर आधारित राम की गाथा का मंचन बहुत ही आकर्षक तरीके से छात्र-छात्राओं द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया जिससे अभिभावकगण तथा भारत के कोने-कोने से तथा पुर्तगाल से आए डॉ शिवकुमार सिंह तथा अन्य विद्वान गण ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को देखकर बहुत-बहुत प्रशंसा की।अतिथियों का स्वागत सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह तथा प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अभिभावक प्रोफेसर हरिकेश सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान जनपद के शहीद परिवारों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा प्रदान किया गया।इस मौके पर हजारों शख्शियत मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button