घटना/दुर्घटना
हौशला बुलंद चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया
चोरों ने पांच घरों से कुल 11 लाख रुपए का आभूषण और तीन लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में बुधवार की रात हौशला बुलंद चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया।चोरों ने पांच घरों से कुल 11 लाख रुपए का आभूषण और तीन लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी व थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया।एक ही रात पांच घरों में हुई चोरी की घटना से सिरसी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बुधवार की रात चोरों ने विरेंद्र चौहान के घर में छत के रास्ते घुसे।यहां चोरों ने दो कमरों में बक्सा में रखा हुआ कलावती देवी व उनकी बहू का 10 लाख का आभूषण और दो लाख रुपए नगदी चुराकर लेकर चंपत हो गए।उसके बाद अमरजीत चौहान के घर का ताला तोड़कर लड़की के इलाज के लिए रखा 1 लाख रुपए नगदी को चोर उड़ा दिए।चोरों ने उसी गांव के प्रदीप चौहान के घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर 1 लाख रुपए के आभूषण तार का बंडल,कपड़े और बेस कीमती सामान लेकर चले गए।जबकि गांव के रामप्रवेश चौहान व रामायण चौहान के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे लेकिन उनके घर से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा।अमरजीत चौहान के घर 2002 में भी चोरी की घटना हो चुकी है।उस समय चोरों ने आभूषण नगदी और कपड़ा पर हाथ साफ किया था।थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है एक ही रात चोरों द्वारा पांच घरों को निशाना बनाना पुलिस के लिए चुनौती और कार्यशैली पर सवालिया निशान को दर्शाता है।गोविंदपुर में तीन घरों में हुई लाखों रुपए की चोरी,बरही में दो घरों में हुई चोरी,नोनरा में पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी,हैदरगंज में लालजी खरवार व गौतम यादव के दो भैंस व पड़िया तथा रायपुर बाघपुर में एक भैंस की हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस फेल है।पीड़ित व स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में पुलिस की गश्त नही होने से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।यदि पुलिस गश्त होती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि चोरी की घटनाओं का जांच कराकर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।