ग़ाज़ीपुर
सूरज कुशवाहा मैन ऑफ द सिरीज,मनीष यादव मैन ऑफ द मैच घोषित हुए
सूरज कुशवाहा मैन ऑफ द सिरीज,मनीष यादव मैन ऑफ द मैच घोषित हुए
गाजीपुर।क्रिसमस-डे सेलिब्रेशन मनाया गया।क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर शिवपूजन सिंह इण्टर कालेज केलही बिरनो में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के बीच किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वांचल के टेनिस क्रिकेट के सूर्या कहे जाने वाले मनीष यादव के हाथों किया गया।जिसमें कक्षा 11 (A+B) की टीम विजेता रही।इस प्रतियोगिता में सूरज कुशवाहा (11 A) मैन ऑफ द सिरीज,मनीष यादव (11 A) मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। कक्षा (11-B) के कृष्णा यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर सबको रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह खिलाड़ियों को मेडल,शील्ड और कप प्रदान कर सम्मानित किया।