शहीद दिवस को आज वीर बाल दिवस अवसर के रूप में मनाया गया
साहबजादे बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह के शहीद दिवस सम्पन्न
मुहम्मदाबाद गाजीपुर।साहबजादे बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह के शहीद दिवस को आज वीर बाल दिवस अवसर के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुहम्मदाबाद नगर स्थित गुरूद्वारे से भारी संख्या में लोगों ने शोभा यात्रा निकाली और दीप प्रज्ज्वलित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।मुहम्मदाबाद नगर मे सरदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व मे निकली शोभायात्रा तहसील गेट , बिट्ठल मोड़, बाजार,फाटक और फलमंडी के रास्ते गुरूद्वारे पर आकर समाप्त हुई। जहां लोगों ने गुरु गोविन्द सिंह के दो पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह जी जिन्होंने मुगलों के आगे धर्म, संस्कार और संस्कृति के समर्पण के बदले प्राणों की आहूति देना स्वीकार किया पर आताताइयों के आगे झुकना पसन्द न किया ऐसे महान शूरवीरों के बलिदान के स्मृति मे दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी, संदीप गुप्ता, सरदार त्रिलोचन सिंह, अविनाश सिंह, ऋषभ राय, अनूप शर्मा, सुनील चौधरी, संजीव गिरहार आदि उपस्थित रहे।