ग़ाज़ीपुर
गोविन्दपुर माइनर की आधा अधूरा सफाई किसानों में आक्रोश
ठीकेदार द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों से लाखो रुपये भुगतान कराने का आरोप
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के गोविन्दपुर कीरत गांव में देवकली पम्प नहर द्वितीय से कछुहरा गांव से निकलकर गोधनी नाले तक जाने वाली गोविन्दपुर माइनर की आधा अधूरा सफाई कार्य कराकर ठीकेदार द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों से लाखो रुपये भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए किसानों ने सम्बंधित के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही न होने पर नहर पाटो अभियान चलाने की चेतावनी दी है।किसानों ने बताया कि इस माइनर की लम्बाई तीन किमी के लगभग है जिसमे ठीकेदार द्वारा मात्र 700 मीटर के लगभग जेसीबी से मनमाने ढंग से आधा अधूरा सफाई कार्य कराकर कागजो में टेल तक सफाई कार्य दिखाकर भुगतान कराया गया है। नहर की टेल तक सफाई न होने से जब नहर में पानी छोड़ा जाएगा तब अधिकांशतःकिसान सिचाई से वंचित होंगे वही नहर के पानी से सफाई के अभाव में पानी किसानों के खेतों में जाएगा जिससे फसल बर्बाद होगी।बताया कि प्रति वर्ष नहर विभाग द्वारा नहर की आधा अधूरा सफाई कार्य कराया जाता है कागजो में नहर पूर्ण रूप से सफाई दिखा दी जाती है कभी टेल तक पानी नही जाता है।जिससे किसान सिचाई से वंचित भी होते है और नहर के पानी से फसल बर्बाद होती है।नहर पाटो अभियान चलाने एवं जांच एवं कार्यवाही की मांग करने वालो में कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव मंगला प्रसाद चौबे, रवींद्रनाथ चौबे,हरिनाथ राजभर,शिवचन्द्र यादव,गामा राम, पीयूष चौबे,रविंद्र सिह,शिवपरसन यादव,जेपी यादव आदि रहे।मंगला प्रसाद चौबे ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने सम्बंधित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है।इस संबंध में जेई अवधेश सिंह ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।