शिक्षा

पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह में इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास की उपस्थिति

विद्यालय परिसर ठहाकों की गूंज से गूंजता रहा

गाजीपुर।पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में लाफिंग बुद्धा ने छात्र-छात्राओं से लगवाए ठहाकें।बिहार के सिवान से
चलकर इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर गाजीपुर जनपद के मरदह थाना के बगल स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में पहुंचे।प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्या ने के नेतृत्व में शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया।विद्यालय परिसर ठहाकों की गूंज से गूंजता रहा।लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास में तमाम छात्र छात्राओं को जीवन में हंसते रहने के फायदों से अवगत कराते हुए उन्हें जमकर हराया और सकारात्मक जीवन जीने को प्रेरित किया।इंडियन लाफिंग बुद्धा ने बताया कि कैसे हम हंस कर उन अनचाही बातों को इग्नौर करे,कैसे हंस कर हम हम और दूसरे खुश रखें।इन्हीं सब मुख्य बिंदुओं पर इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों को मोटिवेट किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने इंडियन लाफिंग बुद्धा का जमकर स्वागत किया।सहायक अध्यापक रविंद्र प्रसाद मौर्या ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि, हमनें पहली बार इतना दमदार और प्रभावशाली कार्यक्रम देखा है,हम तो सिर्फ अखबारों और सोशल मीडिया के जरिए ही इंडियन लाफिंग बुद्धा को जानते थें पर आज अपनें जेल में इनका प्रोग्राम कराकर मन बहुत प्रफुल्लित है। हम चाहेंगे की लाफिंग बुद्धा का प्रोग्राम उत्तर प्रदेश के हर स्कूलों में हो। सहायक अध्यापक राजेश भारती ने कहा कि लाफिंग बुद्धा का प्रोग्राम बहुत ही बेहतर है अवसाद से भरे हुए छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी अवसाद का शिकार हो जाता है,ऐसे में लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास का प्रोग्राम औषधि का काम करेगा।आपको बताते चले की दो हजार से ज्यादा स्कूलों में कार्यक्रम से असंख्य छात्र-छात्राओं के अंदर सकारात्मक बदलाव हुआ है।लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने बताया की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि परम पिता परमेश्वर ने ऐसे परोपकार कार्य करने के लिए हमें चुना है और इस कार्य को करने में मुझे बहुत ही आनन्द की अनुभूति होती है।इस मौके पर माया सिंह,उपेन्द्र कुमार,रजनी सिंह,दुर्गा प्रसाद सिंह,अंजली कन्नौजिया,दुर्गेश कुमारी,अनामिका,पुष्पा,रानी दुबे,सीमा रानी,प्रीति कुशवाहा,विजय मल्ल,राजेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button