गाजीपुर देवभूमि पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की धूम।
गोपालपुर घरिहा गांव स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

गाजीपुर।देवभूमि पब्लिक स्कूल,में क्रिसमस की धूम।गोपालपुर घरिहा गांव स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने अनेकों प्रकार की पेंटिंग एवं क्रिसमस ट्री बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में अपने छात्र साथियों को अनेकों उपहार वितरित किये।क्रिसमस ट्री सजाकर बच्चों ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन मार्कन्डेय पाण्डेय ने की।इस अवसर पर बच्चों को सर्वधर्म मानने की अपील की और कहा कि प्रभु यीशु मानव सभ्यता के एक युग पुरुष थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशीन्द्र शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए क्योकि पूजा पद्धति अलग हो सकती है परन्तु सबकी मंजिल एक ही होती है,उन्होंने प्रभु यीशु के आदर्शों पर चलने की सलाह दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा.ओमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक,छात्र एवं भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।