ग़ाज़ीपुर

एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा का पूरा सदन ठहाकों से गूंज

इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास द्वारा हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति से गूंजा विद्यालय

गाजीपुर।जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान व मरदह विकासखंड का एकलौता सीबीएसई बोर्ड से संचालित एम. आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में आयोजित हास्य पुरूष द्वारा हास्य कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास द्वारा हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति से छात्र-छात्राएं,शिक्षक-शिक्षिका लोटपोट हो गए।पूरे विद्यालय का सदन हंसी व ठहाकों से गूंज उठा।विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीनाथ यादव ने बताया कि निरंतर छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिससे शारीरिक मानसिक और सांस्कृतिक विकास होता है।विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उन्होंने बताया कि नागेश्वर दास की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आत्मसुधार व तनाव नियंत्रण जैसे गूढ़ विषय को आसान रूप में प्रस्तुत करते है जो श्रोताओं के मनोमस्तिष्क में सीधे प्रवेश कर जाता है।मनोविज्ञान के गहन गुत्थियों व सिद्धांतों के अत्यंत सरल प्रयोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को समझाने में सफलता मिल रही है।इस दौरान नागेश्वर दास ने छात्र-छात्राओं को हमेशा हंसते हुए खिलखिलाते रहने का आवाहन किया।साथ ही साथ संस्कार व शिष्टाचार का पाठ्यक्रम भी पढ़ाया कहा कि जब तक आपका मन खुश नहीं रहेगा तब तक पढ़ाई में मन नहीं लगेगा उसके लिए सबसे पहले हंसना जरूरी है जिससे मन खुश होगा साथ ही साथ कभी आप बिमार नहीं होंगे।बड़ों के आज्ञा का पालन करने में भी ठहाकों का अत्यंत लाभदायक होगा।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में जन्मे बिहार राज्य के सिवान को कर्मस्थली बना चुकें नागेश्वर दास गूगल पर सर्च +इंडियन लाफिंग बुद्धा+के नाम से प्रचलित है जो ठहाके के साथ एक अच्छे गीतकार भी है।इस मौके पर विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए सम्मानित करने का कार्य किया।इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्रीनाथ यादव,वाइस चेयरमैन अजीत यादव,प्रधानाचार्य सनोवर फ़िरदौस,मिथिलेश तिवारी,उमेश विश्वकर्मा,राहुल सिहं,मधू यादव,शबीना खातून, सानिया कौशर,ममता साहनी,पल्लवी सिंह,आसमा खातून, अरशद,अबू सलमा,शैलेश पाण्डेय,अंजली मौर्या,सावित्री राज,विरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button