बाबा विश्वनाथ के दरबार में मऊ के सैकड़ों लोगों ने किया सुंदरकांड पाठ
बाबा विश्वनाथ के दरबार में मऊ के सैकड़ों लोगों ने किया सुंदरकांड पाठ

मऊ।द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक अति प्राचीन शिव नगरी स्थित बाबा विश्वनाथ के विशाल प्रांगण में हनुमत कृपा सेवा समिति मऊ के तत्वाधान में सैकड़ो लोगों ने एक साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वाधान में किए गए इस कार्यक्रम में मऊ शहर से लगभग 700 से अधिक पुरुष महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। एक साथ संगीतमय समवेत स्वर में किए गए सुंदरकांड पाठ से समूचा परिसर गूंज उठा।
सुंदरकांड उपरांत भगवान रुद्र अवतार हनुमान जी की आरती उतारकर काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने कहाकि मऊ जैसे शहर में सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में पिछले 12 वर्षों से प्रत्येक सप्ताह अनवरत लोगों के घरों में पहुंचकर ऐसे पवित्र अनुष्ठान करने वाले सभी सदस्य पुण्य के भागी हैं। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से सबके मंगल की कामना किया। हनुमत कृपा सेवा समिति संस्थापक संयोजक चंद्रशेखर अग्रवाल (चंदू बाबू) ने कहाकि जिस बाबा विश्वनाथ मंदिर में लोग जहां कुछ मिनट में ही दर्शन कर वापस निकालने को बाध्य होते हैं। ऐसे पवित्र प्रांगण में हमारी समिति के सैकड़ो सदस्यों द्वारा एक साथ बैठकर लगभग 3 घंटे तक पवित्र अनुष्ठान करना हमारे पूर्व जन्म के पुण्य फल का परिणाम है। हम लोग ऐसे पवित्र कार्यक्रम को आयोजित कर अपने को धन्य समझते है। उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा को धन्यवाद अर्पित करते हुए अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब हो की गत दिनों समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद नारायण मिश्रा व लालबहादुर जायसवाल द्वारा हनुमत कृपा सेवा समिति के पिछले 12 वर्षों से चलने वाली गतिविधियों के विषय में सीईओ श्री मिश्रा से चर्चा किया। इस दौरान इन लोगों द्वारा बाबा विश्वनाथ मंदिर के आंगन में सुंदरकांड पाठ करने की अनुमति मांगी गई। कार्यक्रम के संकल्प व स्वरूप को ध्यान में रखते हुए सीओ विश्व भूषण मिश्रा द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। उत्साहित समिति के सदस्यों द्वारा रविवार को भव्य स्वरूप में इस अनुष्ठान को पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर चंद्रशेखर अग्रवाल, डॉ रामगोपाल गुप्ता, वेदनारायण मिश्रा, रवि बरनवाल, अरुण वर्मा, अजय गुप्ता, डॉ श्यामलाल मद्धेशिया, रामप्यारे जी, लालबहादुर जायसवाल, कैलाश चंद्र जायसवाल, मनीष बरनवाल, मनीष वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, हरखनाथ गुप्ता, तेज प्रताप, सर्वेश पांडेय, विजय तुलस्यान सहित काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।