
मनिहारी गाजीपुर।भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता सुशील सिंह के नेतृत्व में हंसराजपुर बाजार तिराहे पर राहुल गांधी शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सरकार सत्ता में नहीं आ पाई. इसलिए ऐसी हरकतें करके वह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसलिए इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार एवं धक्का मुक्की करना बहुत शर्मनाक एवं निंदनीय है।इस मौके पर सुशील सिंह, दुर्गेश सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह,सुनील कुमार गुप्ता पप्पू,मनीष वर्मा, प्रदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, योगेन्द्र सिंह पहलवान,संदीप सिंह, प्रदीप गुप्ता,अजय सिंह,साहब तिवारी,गुलाब राजभर आदि उपस्थित रहे।