ग़ाज़ीपुर

‌25 किग्रा गोमांस व एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

‌25 किग्रा गोमांस व एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 25 किग्रा गोमांस व एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम द्वारा ग्राम टेढ़वा रेलवे क्रासिंग* से मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त डब्लू अहमद पुत्र कमरुज्जमा उर्फ टुन्नू* निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से *25 कि0ग्रा गोमांस (कुल 25 अदद काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अलग-अलग थैली में 01-01 कि0ग्राम गोमांस) व एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट* बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 698/2024 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोबध निवारण अधिनियम* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ करने पर बताया कि मैं पैसे के लालच मैं कई दिनों से छिपकर जंगीपुर के निवासी समउल्ला पुत्र कमरुल्ला जिनका मकान इमामबाड़े के पास जहां पर दशवीं ताजियो का मिलन होता है,उन्हीं के यहां से 160 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर उसे 200 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से गाजीपुर शहर के भिन्न भिन्न मुहल्लों में घूमकर अपने इसी टोटो से गोमांस को बेचता हूं । इसी टोटो से मैं गोमांस बेचने का धन्धा करता हूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1* .डब्लू अहमद पुत्र कमरुज्जमा उर्फ टुन्नू निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
*बरामदगी –*
*1* .25 किग्रा गोमांस, एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट
आपराधिक इतिहास –
*1* .मु0अ0सं0-698/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1*प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम जनपद गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button