यातायात पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता तथा हाथापाई व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
यातायात पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता तथा हाथापाई व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार हुए
गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता तथा हाथापाई व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.12.2024 को रेलवे स्टेशन तिराहे पर मोटरसाईकिल से नशे की हालत में गिरे अभियुक्तगण को उठाकर किनारे करते समय यातायात के कर्मी से उलझना, गाली-गलौज करना व मना करने एवं समझाने पर हाथापाई करना तथा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में हे0का0 यातायात के तहरीर पर थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 697/2024 धारा 131,132,352 बी0एन0एस0 बनाम 1. प्रिन्स सिंह पुत्र रणविजय बहादुर सिंह निवासी मेंदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर 2. रजनीश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी युवराजपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना वाँछित अभि0गण उपरोक्त को दिनांक 18.12.2024 को रेलवे स्टेशन तिराहे से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता-*
*1.* प्रिन्स सिंह पुत्र रणविजय बहादुर सिंह निवासी मेंदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष
*2* . रजनीश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी युवराजपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष
*आपराधिक इतिहास – अभियुक्त प्रिन्स सिंह उपरोक्त*
01 .मु0अ0सं0 697/24 धारा 131,132,352 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
02. मु0अ0सं0 64/18 धारा 323,504,506 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास – अभियुक्त रजनीश सिंह उपरोक्त*
01. मु0अ0सं0 697/24 धारा 131,132,352 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
01. उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।