पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 688/2024 धारा 75/331(2)/351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *16.12.2024* को पहाडपुर लगंडपुर थाना कोतवाली गाजीपुर में अभियुक्त द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की नबालिक ल़डकी के साथ छेडखानी करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 688/2024 धारा 75,331(2),351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट* में पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना वाँछित अभियुक्त को आज दिनांक *19.12.2024* को *हेतिमपुर तिराहे* से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* करण कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी पहाड़पुर लंगरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास –
*1* .मु0अ0सं0 688/24 धारा 75,331(2),351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* अतुल कुमार मिश्र मय टीम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।