ग़ाज़ीपुर
एसटीएस इन्टरनेशनल स्कूल में आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग
आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग:एसटीएस इन्टरनेशनल स्कूल

गाजीपुर।आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ जयंत कुमार एवं ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रकाश सिंह के व ज़िला कार्यक्रम प्रबंधन अखिलेश गुप्ता जी के दिशा निर्देश में वृहस्पतिवार को एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर कंसहरी मरदह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर महाहर धाम के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों एवं स्टाफ़ को योग प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया साथ ही योग के प्रति छात्रों को स्वस्थ रहनें के लिए ताडासन,वृक्षासन,सुर्य नमस्कार,जानू शिर्ष आसन,पवन मुक्त आसन,उत्कृष्ट आसन,विपरीत करणी आसन,का अभ्यास कराया गया इस शिविर में बच्चों सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।